
मौदहा में आग से दुकान व गृहस्थी खाक, युवक झुलसा
मौदहा ।हमीरपुर। 26 मई मौदहा कोतवाली क्षेत्र के गांव गुढ़ा में बीती शाम आग की चपेट में आने से दुकान के साथ ही घर गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया वहीं आग बुझाते समय गृह स्वामी का पुत्र बुरी तरह से झुलस गया है ।
गांव छिरका निवासी आशादीन पुत्र कालीचरन अपने घर पर ही परचून की दुकान थी । शनिवार की शाम आशादीन अपने पुत्र को दुकान की जिम्मेदारी सौंप कर अन्य घरेलू कामकाज निपटा रहा था। बताया जाता है कि तभी अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से भीषण आग लग गई जिससे दुकान व गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया और लाखों रुपए की छति हुई है। इस अग्निकांड में आशादीन का पुत्र भी बुरी तरह से झुलज गया है। ग्रामीणों ने बड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया है। लेकिन तब तक दुकान और गृहस्थी का पूरा सामान जलकर राख हो गया था। राजस्व निरीक्षक सीताराम ने मौके पर पहुंच नुक़सान का जायजा लिया है।ग्राम प्रधान मुकेश प्रजापति ने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाते हुए ढांढस बंधाया है।