अघोषित बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान!
दामजीपुरा: बैतूल जिले के भीमपुर ब्लाक दामजीपुरा क्षेत्र में रात और दिन में हो रही अघोषित बिजली कटौती से लोगों में आक्रोश बढ़ने लगा है।
बिजली कटौती के कारण इस भीषण गर्मी में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसके कारण लोग घरों में उमस व बाहर लू से परेशान हो रहे हैं।
वहीं विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर कार्य करने का बताकर अघोषित कटौती की जा रही है।
ब्लाक क्षेत्र दामजीपुरा में घंटो तक कटोती की जा रही है। आये दिन रात को भी घण्टो बिजली कटौती की जा रही है।
जिसके कारण तेज गर्मी के बीच लोग नींद खराब हो रही है। रोजाना सुबह होते ही लाइट चली गई,कभी दस बजे आना तो कभी 2 बजे आना फिर मन मर्जी से चले जाना इतनी कटौती होने के बाद भी लोगों को मनमाने बिल दिए जा रहे हैं! और वसूली भी की जा रही है।
इससे लोगों मे ज्यादा आक्रोश बढ़ रहा है। क्षेत्र में कई दिनों से बोल्टेज भी कम ज्यादा हो रहा है जिसके कारण लोगो के बिजली उपकरण भी खराब हो रहे है बिजली की व्यवस्था खराब है।