
सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़। बूढ़ी राप्ती नदी,परसोहिया बांध, चेतिया मार्ग थाना मिश्रौलिया में 16 वर्ष का नौजवान खुर्शीद नदी में डूब गया। 2 बजे के लगभग की घटना है, 7 बजे तक प्रशासन का कोई व्यक्ति नहीं आया। मौके पर तीन सिपाही और लेखपाल काफी देर बाद पहुंचे।कोई प्रशासनिक मदद भी नहीं पहुंची।
गांव के लोगों के सहयोग से 2 तैराक ने देर शाम तक बॉडी ढूंढ़ा लेकिन निराशा ही मिली।
हर साल आपदा प्रक्षिक्षण के नाम पर लाखों का खेल करने वाले गायब हैं, न तो किट है और न ही प्रशिक्षित टीम।
प्रशासन कल दोपहर तक ndrf की टीम के लिए कह रहा है।
शासन/प्रशासन की नाकामी खुल कर दिख रही है…
कल सुबह का इंतजार है…
जिला प्रशासन से बात कर अविलंब जरूरी प्रबंध कराने की मांग की।