Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

पेयजल एवं अन्य समस्याओं को लेकर पार्षदों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा

हिण्डोरिया मे व्याप्त भीषण पेयजल संकट एवं अन्य समस्याओं को लेकर मंगलवार को नगर परिषद के उपाध्यक्ष एवं पार्षदों ने दमोह पहुंचकर कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर को अपना ज्ञापन सोपा। इस संबंध में नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि लक्ष्मण पटेल, पार्षद प्रतिनिधि गनेश सिंह, हबीब राजा चौहान, अन्नु राजपूत, शानु खान, शेख असीम ने बताया कि इस वर्ष करोड़ों की लागत वाली नई नवेली नल जल योजना पूरी तरह से फ्लाप हो चुकी है । चिरईपानी जलाशय रिसाव के चलते सूख चुका है । नपा व्दारा चिरईपानी तालाब के पानी को लेकर सिचाई विभाग से हुआ 30 वर्ष का अनुबंध आम जनता के साथ छलावा साबित हो चुका है। अनुबंध मात्र 5-6 वर्ष मे ही पूरी तरह से फेल हो गया है। आज नगर के प्रायः सभी वार्डों में पेयजल संकट को लेकर भीषण त्राही-त्राही मची हुई है। ज्ञापन मे कलेक्टर से नल जल योजना को हिण्डोरिया से होकर गुजरने वाली सतधरु जल योजना से जोड़ने की पुरजोर मांग की गई है। इस पर कलेक्टर ने जल निगम को इस दिशा में शीध्र कार्रवाई करने आदेशित किया है। ज्ञापन में नगर पालिका परिषद में पदस्थ अध्यक्ष, सीएमओ एवं कर्मचारियों द्वारा पार्षदों की लगातार अपेक्षा, समस्याओं की अनसुनी, नपा की मनमानी, तानाशाही की शिकायत एवं नपा मे व्याप्त नियमितताओं की निष्पक्ष जांच करने की मांग भी की गई है। कलेक्टर ने शीघ्र इस दिशा में कार्रवाई करने के अलावा नगर भ्रमण का आश्वासन दिया है। अब देखना है कि कलेक्टर इस ज्ञापन की कैसे हिफाजत करते हैं।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!