सिद्धार्थनगर 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया मण्डी समिति, सिद्धार्थनगर का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैरिकेटिंग के साथ जाली लगवाने का निर्देश दिया

सिद्धार्थनगर. लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शान्तिपूर्ण, निष्पक्ष वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु मतदान सम्पन्न होने के पश्चात ई0वी0एम0 रखने हेतु स्ट्रांग रूम, मतगणना हेतु अन्य सभी तैयारियों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार द्वारा मण्डी समिति, सिद्धार्थनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल बैरिकेटिंग के साथ जाली लगवाने का निर्देश दिया। मण्डी समिति में पूरे परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत सी.सी.टी.वी. कैमरा लग गया है। इसके साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने का भी निर्देश दिया गया। इसके अलावा अन्य बचे हुए कार्यो को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया। मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर, उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, अपर उपजिलाधिकारी शंशाक शेखर राय, तथा अन्य संबधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!