उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

डिजिटल एक्स-रे मशीन मिलने के बाद नहीं मिल रही सुविधा

डुमरियागंज। बेंवा सीएचसी को डिजिटल एक्स-रे मशीन मिलने के बावजूद भी सुविधा नहीं मिल रहा है। जिसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ रहा है।
बेंवा सीएचसी पर रखे डिजिटल मशीन को स्टॉल नहीं होने से मरीजों काे सुविधा नहीं मिल रही है। अस्पताल पर पुरानी एक्स-रे मशीन से ही मरीजों का एक्स रे किया जा रहा है। मशीन पुरानी होने तथा उसकी प्लेट घिस जाने से मरीजों के गंभीर चोट की एक्स रे रिपोर्ट सही नहीं मिल पा रही है। इससे मजबूर हाेकर मरीज को प्राइवेट में महंगी फीस देकर एक्स-रे करवाना पड़ रहा है। ऐसे में मरीजों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।
डिजिटल एक्सरे मशीन सीएचसी पर जिले से आ गई है। लेकिन इंस्टाल न होने के चलते अभी संचालित नही है। शीघ्र ही इंस्टाल होकर संचालित हो जाएगी। फिलहाल मैनुअल मशीन से मरीजों का एक्स-रे किया जा रहा है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!