![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
सिद्धार्थनगर. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देश पर महिला थाना सिद्धार्थनगर पर परिवार परामर्श केंद्र/नई किरण (टूटते परिवार को जोड़ने की एक पहल कार्यक्रम) का आयोजन किया गया । इस आयोजन में 04 पत्रावली विचारार्थ प्रस्तुत हुई। जिसमें परामर्श के बाद 02 पत्रावली का सफल निस्तारण कर 02 परिवार को बिखरने से बचाया गया व 02 पत्रावली में वार्ता प्रचलित है 02 परिवार को बिखरने से बचाने में थानाध्यक्ष शाइस्ता, उप निरीक्षक सुरेश प्रसाद, महिला हेड कांस्टेबल सविता सिंह, महिला हेड कांस्टेबल सत्या त्रिपाठी, का० नेहा सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा। निस्तारित पत्रावली में शशि वर्मा पत्नी विनय सोनी निवासी बरगदी थाना पथरा बाजार जनपद सिद्धार्थनगर एवं नफीस पत्नी अशरफ निवासी नथवलिया थाना कठेला समयमाता जनपद सिद्धार्थनगर रही।