Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

अब 10 अप्रैल तक फाॅर्म भर सकेंगे सम सेमेस्टर छात्र

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में संस्थागत व अंक सुधार के आवेदन व शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल थी। विश्वविद्यालय ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए उसे बढ़ाकर 10 अप्रैल कर दिया है। इससे छात्रों को पांच दिन का अतिरिक्त समय मिल गया है। विश्वविद्यालय व छह जिले के संबंद्ध महाविद्यालय में लगभग 10 लाख छात्र प्रवेश लिए हैं। जिसमे सम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहें छात्रों का 18 अप्रैल से परीक्षा शुरू करने की तीथि निर्धारित की गई। दूसरी तरफ अभी तक अधिकतर छात्रों का प्रवेश फार्म व परीक्षा फार्म संबंधित महाविद्यालय व डिग्री कॉलेज में नहीं भरा गया है। इससे छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने पांच दिन समय सीमा और बढ़ा दी है। विश्वविद्यालय समय बढ़ाने के साथ ही यह भी बताया है कि बढ़ाई गई तीथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। इससे महाविद्यालय व डिग्री कॉलेज में फार्म भरने के लिए छात्रों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। महाविद्यालय भी छात्रों को सूचना देकर फार्म भरने के लिए कह रहे हैं। 18 अप्रैल से सम सेमेस्टर के स्नातक व परास्नातक की परीक्षा होनी है।

विश्वविद्यालय से संबद्ध छह जिले के समस्त महाविद्यालय व डिग्री कॉलेज के प्राचार्य को पत्र भेज दिया गया हैं। फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 अप्रैल निर्धारित की गई हैं। उसके बाद किसी भी दशा में फार्म नहीं भरा जाएगा।

अमरेंद्र कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!