लोटन। मोहाना थाना क्षेत्र के सिकरी बाजार में स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का ताला तोड़कर चोर डेढ़ लाख रुपये, बाइक व लैपटॉप रात में उड़ा ले गए।चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के सिकरी बखरिया निवासी राम औतार अपने ही मकान में एसबीआई की ग्राहक सेवा केंद्र कई साल से चलाते हैं। मंगलवार की रात रामअवतार जनसेवा केंद्र बंद करने के बाद अपने घर में सो गए। चोरों ने निगाह लगा रखी थी, मौका मिलते ही केंद्र के शटर में लगे ताले को तोड़कर काउंटर में रखे डेढ़ लाख रुपये, लैपटॉप व बरामदे में रखी बाइक लेकर फरार हो गए। सुबह जब जनसेवा केंद्र संचालक उठे तो देखा ताले टूटे पड़े थे। जबकि अंदर सामान बिखरा हुआ था।
उन्होंने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी, जिससे पता चला कि चोर दुकान में घुसकर सामान उठा ले गए। पीड़ित ने थाना मोहाना में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में मोहाना थानाध्यक्ष जीवन त्रिपाठी ने कहा कि तहरीर मिली है। मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच में बाइक, लैपटॉप गायब होना बताया जा रहा है। लेकिन रुपये चोरी होना संदिग्ध लग रहा है।