शोहरतगढ़। थाना क्षेत्र के हल्लौरा के पास शनिवार शाम चार बजे नेशनल हाईवे पर बाइक व ई-रिक्शा की भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर नजदीकी टोल प्लाजा की एंबुलेंस पहुंचकर दोनों घायलों को सीएचसी पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई और प्राथमिक उपचार कर माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज मुख्यालय रेफर कर दिया। कठेला समय माता थाना क्षेत्र के कठेला कोठी निवासी अंकित (19), पवन (20) दोनों चचेरे भाई हैं। दोनों एक बाइक पर सवार होकर शोहरतगढ़ से तुलसियापुर की तरफ जा रहे थे। टोल प्लाजा के आगे हल्लौरा के पास ई- रिक्शा से भिड़ कर दोनों घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शोहरतगढ़ पहुंचाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखकर डॉ. राकेश मौर्य ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया की घायल अंकित का दाहिना पैर टूट गया है और हड्डी बाहर आ गए है। इस संबंध प्रभारी निरीक्षक राजकुमार पांडेय ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। पीड़िता की ओर से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
2,501 1 minute read