
बांसी। विशुनपुर गांव निवासी विजय कुमार ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि नवीन परती की भूमि पर गांव के ही कुछ लोग अवैध कब्जा करने का बार-बार प्रयास कर रहे हैं। जबकि यह भूमि प्राथमिक विद्यालय की है। तहसीलदार की ओर से इस भूमि की पैमाइश कर सीमांकन करने का आदेश व टीम गठित करने के बावजूद सीमांकन नहीं किया जा रहा है।शिकायती पत्र में लिखा गया है कि विद्यालय की बाउंड्री न होने के कारण बगल के काश्तकार इस भूमि पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। शिकायतकर्ता का कहना है कि खंड शिक्षा अधिकारी बांसी के निवेदन पर तहसीलदार ने पैमाइश टीम बना दी है। इसके बाद भी पैमाइश व सीमांकन नहीं हो रहा है। शिकायतकर्ता ने डीएम से उक्त भूमि की पैमाइश करने की मांग की है। इस संबंध में तहसीलदार बांसी देवेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि नायब तहसीलदार की अगुवाई में टीम गठित की गई है। जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।