सिद्धार्थनगर 

नगर निकाय में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० ने निर्देश दिया कि नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में प्रगति लाकर समय से पूर्ण कराये

सिद्धार्थनगर. नगर निकाय में कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) उमाशंकर की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० ने सीवरेज एवं जल निकासी, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, 15वॉ वित्त आयोग के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों की समीक्षा, पं० दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना, पोखरो का सौन्दर्यीकरण, अन्त्येष्टि स्थल विकास, झील, तालाब, पोखरा संरक्षण योजना, एम.आर.एफ. सेन्टर आदि निर्माण कार्यो की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० ने समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देश दिया कि जो भी कार्य स्वीकृत हुए उसे गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से पूर्ण कराये इसमें लापरवाही बरतने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। जो कार्य 50 से 70 प्रतिशत तक पूर्ण हो गया है उनका मानक अनुसार भुगतान कराये। जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० ने निर्देश दिया कि नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में प्रगति लाकर समय से पूर्ण कराये। नगर पंचायत शोहरतगढ़ में विवाह घर का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराकर दुकानो का आवंटन कराना सुनिश्चित करे। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, एल.बी.सी. पुरूषोत्तम लाल श्रीवास्तव व अन्य संबधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!