उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

बिजली चोरी रोकने के लिए माॅर्निंंग और मास रेड कार्रवाई शुरू

डुमरियागंज। बिजली चोरी पर अंकुश लगाने तथा बिजली का दुरुपयोग रोकने को लेकर विद्युत निगम सक्रिय हो गया है। डुमरियागंज विद्युत डिवीजन क्षेत्र के कई स्थानों पर बृहस्पतिवार को टीम द्वारा माॅर्निंंग और मास रेड की कार्रवाई की गई।

डुमरियागंज विद्युत डिवीजन क्षेत्र के बैदोला, डुमरियागंज, बेंवा, हल्लौर, शाहपुर, मोतीगंज आदि स्थानों पर बिजली निगम की टीम की ओर से औचक निरीक्षण और कनेक्शन की चेकिंग की गई। अभियान के दौरान बिजली चोरी का कोई मामला तो पकड़ में नहीं आया, लेकिन कुछ स्थानों पर विद्युत उपभोक्ताओं द्वारा लिए गए कनेक्शन किलोवाट से अधिक बिजली अधिभार पाये जाने पर टीम द्वारा किलोवाट यानि अधिभार बढ़ाने और दोबारा लोड अधिक पाये जाने पर जुर्माना कार्रवाई की चेतावनी दी गई।इस संबंध मे अधिशाषी अभियंता विद्युत संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि विद्युत निगम के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर टीम गठित कर के नियमित रूप से नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने के लिए माॅर्निंंग रेड और मास रेड की कार्रवाई की जा रही है। बिजली चोरी से इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!