उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरेंसिद्धार्थनगर 

विवि में टूरिज्म और होटल मैनेजमेंट का कोर्स शुरू

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु में होटल मैनेजमेंट और टूरिज्म का कोर्स भी संचालित किया जाने लगा है। ऐसे में युवाओं को रोजगार परक कोर्स के लिए अब अन्य शहर में नहीं जाना पड़ेगा। जबकि इस कोर्स से जिले का भी विकास होगा। जिले में गौतम बुद्ध से जुड़ी कई धरोहर मौजूद है, जहां कई देश के पर्यटक आते हैं, लेकिन टूरिस्ट गाइड नहीं होने से पर्यटकों को गाइड नहीं मिल पाती है।
जिले में कई होटल भी हैं, लेकिन उसको संचालन करने के लिए बाहरी लोगों को बुलाना पड़ता है। टूरिस्ट के नहीं होने से पर्यटकों को बुद्ध से जुड़ी कई धरोहरों के बारे में जानकारी भी नहीं हो पाती है। ऐसे में विश्वविद्यालय में कोर्स का संचालन करने से जिले के युवाओं को दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा। जबकि युवाओं को जिले में ही रोजगार मिल जाएगा। जिले के युवा जब पर्यटकों को गाइड करेंगे तो जिले का भी विकास होगा। टूरिज्म कोर्स शुरू होने से जिले में ही पढ़ने के लिए मिल जाएगा। जबकि इससे जिले का भी विकास होगा। नए कोर्स का संचालन होने से विदेशी छात्र भी आएंगे।
-आकांक्षा श्रीवास्तव, छात्रा

नई कोर्स संचालन होने से जिले के छात्रों को पढ़ने के लिए अन्य जिले में नहीं जाना पड़ेगा। शाॅर्ट कोर्स शुरू होने से कम समय में ही लोगों को रोजगार पर्क डिग्री मिलेगी।

-नेहा खातून, छात्रा

नए कोर्स संचालन करने का निर्देश मिला है। जल्द ही कोर्स को संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इससे युवाओं को पढ़ने के लिए सुविधा मिलेगी।
-डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, कुलसचिव

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!