सिद्धार्थनगर. प्रभारी निरीक्षक गौरव सिंह थाना सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन चेकिंग दौरान झण्डेनगर तिराहा के पास दिलशाद पुत्र रमजान अली निवासी वर्डपुर नं0 11 टोला पिछौरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर को मादक दवा अल्फ्राजोलम प्रतिबंधित दवा के 10 पत्तों में कुल 500 टैबलेट्स वजन 65 ग्राम व चोरी की दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/2024 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट व 411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद पुत्र रमजान अली निवासी वर्डपुर नं0 11 टोला पिछौरा थाना व जनपद सिद्धार्थनगर का निवासी है।
बरामदगी का विवरण…
01. 10 पत्तों में कुल 500 टैबलेट नशीली प्रतिबन्धित दवा अल्फ्राजोलम टैबलेट आईपी, वजन 65 ग्राम ।
02. दो अदद चोरी की मोटरसाइकिल क्रमशः पैशन प्रो रजि0 नं0 UP55U2945 व बजाज पल्सर रजि0 नं0 MH01AY5438।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास…
1- मु0अ0सं0 73/21 धारा 379/ 411 भा0द0वि0 थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
2. मु0अ0सं0 75/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
3. मु0अ0सं0 76/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
4. मु0अ0सं0 113/21 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
5. मु0अ0सं0 114/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
6. मु0अ0सं0 230/20 धारा 379/41/411 भा0द0वि0 थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर
7. मु0अ0सं0 231/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सिद्धार्थनगर, जनपद सिद्धार्थनगर ।
8. मु0अ0सं0 120/24 धारा 8/21/23 एनडीपीएस एक्ट व 411 भा0द0वि0 थाना व जनपद सिद्धार्थनगर।
9. मु0अ0सं0 88/24 धारा 379/411 भा0द0वि0 थाना कठेला समय माता जनपद सिद्धार्थनगर।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में गौरव सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर, उ0नि0 अनूप कुमार मिश्र प्रभारी चौकी नौगढ़, हे0का0 दिनेश कुमार यादव, दहारी यादव थाना व जिला सिद्धार्थनगर, का0 शशि कुमार राम एवं अंकुर राय थाना सिद्धार्थनगर रहे।