*भ्रष्टाचार से कराहता विकास खंड खुनियांव, जिम्मेदारों की मौन सहमति*
*खुनियांव विकास खंड* अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यो को लेकर हमेशा सुर्खियों में बना रहता है ताजा मामला है विकास खंड के ग्राम पंचायत अकोलिहा एवं लटेरा का ग्राम पंचायत अकोलिहा में प्राथमिक विद्यालय के पास अमृत सरोवर निर्माण कागजों में चल रहा है 03 वर्क आईडी पर यहाँ 67 श्रमिकों का मास्टर रोल जारी हुआ है । वहीं ग्राम पंचायत लटेरा में शिव लटेरा गाँव के पश्चिम अमृत सरोवर निर्माण कार्य चल रहा है यहाँ 04 वर्क आईडी पर 49 श्रमिकों का मास्टर रोल जारी हुआ है।
जहाँ पर मनरेगा योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
*न्यूज़ टीम की पड़ताल में आज कहीं पर भी कोई कार्य होते हुए नहीं पाया गया न ही कहीं कोई श्रमिक दिखाई दिए। *जिम्मेदारों द्वारा नियम कानून को धत्ता बताते हुए खंड विकास अधिकारी , उपायुक्त श्रम रोजगार एवं मुख्य विकास अधिकारी को चुनौती देते हुए उपरोक्त दोनों ग्राम पंचायतों में 116 श्रमिकों का फर्जी मास्टर रोल जारी करवाकर सरकारी धन का जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है*
जबकि किन्हीं कारणों से *यदि श्रमिक काम पर नहीं लगे हुए हैं तो पूर्व में जारी किये गये मास्टर रोल को शून्य करने का प्राविधान है और खुनियांव विकास खंड के ग्राम पंचायत अकोलिहा एवं ग्राम पंचायत ललटेरा में सचिव, ग्राम प्रधान,रोजगार एवं तकनीकी सहायक ने ऐसा न करके वरिष्ठ अधिकारियों की आंखों में धूल झोंकते हुए भ्रष्टाचार की सारी हदें पार कर दिया यहाँ पर 116 श्रमिकों का मनरेगा योजना में सेंधमारी करके पूरी योजना पर पलीता लगाया जा रहा है इस योजना का मूल उद्देश्य था कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को 100 दिन का रोजगार मिल सके ताकि वो रोजगार के लिए दूसरे प्रदेश न जायें मनरेगा के जिम्मेदारों ने इस योजना में इस कदर लूट मचाई कि सरकार की पूरी पूरी मंसा ही धाराहाई हो गई*
*यहाँ केवल 02 ग्राम पंचायतों में 67+49=116 श्रमिकों का फर्जी हाजिरी भरकर और 27492 (सत्ताईस हजार चार सौ बान्यबे) रूपये सरकारी धन का दुरूपयोग किये जाने की संभावना है।*
👉 *यहाँ 02 ग्राम पंचायतों में और एक दिन में इतना शासकीय धन का दुरूपयोग किया जा रहा है।*
*ऐसे में आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि जब केवल 02 ग्राम पंचायतों में इतने बड़े पैमाने पर शासकीय धन का इस तरह से दुरूपयोग किया जायेगा तो क्या विकास होगा?*
👉 *आखिर किससे इशारे पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की दावा करती है*
👉 *ग्रामीणों ने बताया कि इस समय हमारे ग्राम पंचायत में मनरेगा द्वारा कहीं कोई भी कार्य नहीं चल रहा है। कुछ चुनिंदा लोगों को खड़ा करके फोटो खींचकर हाजिरी लगा दिया जाता है। पूर्व में कुछ स्थानों पर कार्य हुआ है ।*
*जबकि सरकार की इतनी अच्छी अच्छी जनकल्याण कारी योजनाएं चल रही हैं।*
*यह सब ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के रहमो करम से चल रहा है सरकारी धन का बन्दर बांट किया जा रहा है*
👉 *सचिव ग्राम पंचायत लटेरा से 49 मनरेगा श्रमिकों के बारे में पूंछने पर उन्होंने काफी देर तक टालमटोल की और फोन काट दिया।*
👉 *सचिव ग्राम पंचायत अकोलिहा को फोन लगाने पर उन्होंने फोन काट दिया।*
*इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए खंड विकास अधिकारी (खुनियांव ) को फोन करने पर उन्होंने बताया कि हम जांच कराकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करेंगे और फर्जी हाजिरी को शुन्य करायेंगे।*
👉यक्ष प्रश्न *भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है.देश की जन्ता के पैसों पर अपनी शौक पूरा करने वाले काले बिषधर की तरह उस धन पर कुण्डली मारकर बैठने वाले जो भ्रष्टाचार की भट्टी पर अपनी- अपनी रोटियां सेंक रहे हैं वो सभी सलाखों के पीछे कब जायेंगे?*
*सुदर्शन न्यूज*
*सिद्धार्थ नगर*