सिद्धार्थनगर. जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० द्वारा तहसील नौगढ़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा० राजागणपति आर० द्वारा खतौनी कक्ष को देखा गया। इसके पश्चात डाक डिसपैच रजिस्टर, नजारत, आर० के० पटल आदि विभिन्न पटलो का विस्तार पूर्वक निरीक्षण किया गया। आई०जी०आर०एस० शिकायत पत्रावली का रख-रखाव ठीक ढंग से न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गयी। जिलाधिकारी ने पत्रावली को ठीक ढंग से रखने हेतु निर्देश दिया गया। आई0जी0आर0एस0 निस्तारण आख्या को जिलाधिकारी द्वारा पढ़ा गया। संबधित आई0जी0आर0एस0 शिकायतकर्ता को फोन लगाकर जानकारी प्राप्त की गयी कि शिकायत की निस्तारण से संतुष्ट है शिकायताकर्ता द्वारा बताया गया कि निस्तारण से संतुष्ट है। पारिवारिक सदस्यता प्रमाण-पत्र, आर.सी.वसूली, ई.डब्ल्यू.एस. प्रमाण-पत्र आदि पत्रावली का गहनता से जाँच किया गया। उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के कोर्ट केस पत्रावली में 05 वर्ष से लम्बित प्रकरणों पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिया कि शीघ्र निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देश दिया। धारा-67 का मौके पर जाकर निस्तारण कराये। इस अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ ललित कुमार मिश्र, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
2,523 1 minute read