भनवापुर। सीएचसी सिरसिया अधीक्षक डा. शैलेंद्र मणि ओझा ने शनिवार को क्षेत्र के बेलवा में चल रहे छाया एकीकृत वीएचएसएनडी टीकाकरण सत्र का औचक निरीक्षक किया। प्रावि जुडवनियां में मौजूद बच्चों को साफ सफाई के बारे में जानकारी दी। सत्र पर उपस्थित एएनएम तारा मिश्रा की दी जाने वाली सेवाओं का सत्यापन करने के लिए उन्होंने स्वयं गर्भवती मालती, मीना का रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, पेट एवं वजन की जांच की। टीकाकरण ड्यूलिस्ट अपडेट न होने के कारण आशा बहू प्रतिभा एवं आंगनबाड़ी सीमा गुप्ता को फटकार लगाते हुए कार्य में सुधार की चेतावनी दी। छात्र-छात्राओं को साफ-सफाई, हाथ धुलने की विधि तथा संतुलित आहार के विषय में बताते हुए कहा कि स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वास्थ्य परीक्षण सबके लिए जरूरी है। जानकारी होने पर हम मलेरिया, टायफाइड, चेचक, इन्फ्लूएंजा जैसी संक्रामक बीमारियों से बच सकते हैं।
2,501 1 minute read