ग्राम कुआझिरी में शराब बेचते हुए पुलिस ने की कार्यवाही थाना प्रभारी राकेश बघेल ने बताया कि थाना क्षेत्र के कुआझिरी में शराब बेचने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर जाकर एक आरोपी को 11 पाव देशी प्लेन मदिरा 6 बीयर के साथ पकड़ा और थाने लाकर आबकारी एक्ट की धारा में प्रकरण दर्ज किया।
सटटा पट्टी जप्त
नगर के सब्जी मार्केट में एक व्यक्ति सट्टा पट्टी लिखते पुलिस ने दबोचा जिसमें उसके पास से 770 नगदी रुपए और सट्टा पट्टी लिखे कागजात बरामद कर आरोपी तोसिफ वलद इस्माइल खान 32 वर्ष के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया गया है।