Uncategorizedअन्य खबरेकटनीताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

मनमानी कर रहा पीएचई का ठेकेदार, कछुआ चाल में कर रहा काम, रहवासी परेशान

रीठी जनपद की ग्राम पंचायत बसुधा का मामला, पाइप बिछाने खोद दी सड़क, जिम्मेदार भी नहीं दे रहे ध्यान

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP

जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइप लाइन बिछाने का काम रहा पीएचई विभाग के ठेकेदार की मनमानी रहवासियों को नागवार गुजर रही है। ठेकेदार की दबंगई ऐसी की वो न तो ग्रामीणों की सुन रहा है और न ही ग्राम पंचायत की।

               ऐसा ही एक ताजा मामला रीठी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बसुधा का प्रकाश में आया है। यहां ग्राम पंचायत बसुधा सहित कुपिया और चिरूहला गांव में पीएचई विभाग के ठेकेदार द्वारा कछुआ चाल में कार्य करते हुए रहवासियों को परेशान किया जा रहा है। बताया गया कि बीते एक माह पहले जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाइप लाइन बिछाने के लिए उक्त ठेकेदार द्वारा सड़कों को खोद दिया गया है और पाइप बिछाने के बाद भी बंद नहीं किया जा रहा है।

चोटिल हो रहे लोग, बारिश होते ही मच जाता है कीचड़

ठेकेदार द्वारा खोदी गई सड़क व जगह-जगह गहरे गड्ढे में गिरकर राहगीर चोटिल हो रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर बारिश होने पर पूरे गांव में कीचड़ मच रहा है। रहवासियों का आरोप है कि पीएचई विभाग का ठेकेदार मनमानी पर उतारू है और वह उन्हें पाइप लाइन बिछाने के नाम पर दर्द दे रहा है। बनी बनाई सीसी सड़क के किनारे को खोद दिया गया है, जिससे राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देखा गया कि ठेकेदार द्वारा प्लास्टिक के पाइप लाइन डाली जा रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!