*हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से कंटेनर में लगी आग।कंटेनर में लदे 22 ई रिक्शा जलकर हुए राख।*
- *मनोज कुमार शर्मा मैनपुरी*
मैनपुरी,बिछवां थाना क्षेत्र के गांव मधुपुरी के समीप बीती रात एक ई रिक्शा भरा हुआ कंटेनर बैक करते समय हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।जिससे कंटेनर र्मे आग लग गई। कंटेनर चालक ने गाड़ी से कूद कर जान बचाई। घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने विद्युत उपकेंद्र सिमरई फोन कर शटडाउन कराया। घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची और आग पर बुझाने का भरसक प्रयास किया लेकिन जब तक आग बुझाई गई तब कंटेनर में लदे 22 ई रिक्शा जलकर खाक हो गए।
थाना क्षेत्र के गांव मधुपुरी निवासी रंजीत शाक्य पुत्र रनवीर शाक्य शनिवार को अपनी गाढ़ी संख्या यूपी 84 एटी 2852 में ग्रेटर नोएडा से 22 ई रिक्शा भरकर भागलपुर बिहार जा रहा था। रात को लगभग दो बजे कंटेनर को बैक करते समय हाइटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और आग कंटेनर में लग गई।
फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक कंटेनर में लदे 22 ई रिक्शा जलकर राख हो चुके थे। गाड़ी में बैट्री फटने के धमाके से गांव के लोग भी दहशत में आ गए। कंटेनर चालक ने बताया कि
वह अपने घर ग्राम मधुपुरी जा रहा था। तभी गांव के समीप गाड़ी बैंक करते समय अचानक गाड़ी हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे गाड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते गाड़ी धू धू कर जलने लगी। चालक ने आग लगने से गाड़ी व ई रिक्शा समेत करीब चालीस लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है।