पीलीभीत। कच्चे घर की छत गिर जाने से एक ही परिवार के मासूम समेत सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से मलबे से निकालकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
थाना बरखेड़ा क्षेत्र के गांव उमरिया निवासी सर्वेश कुमार पुत्र मोतीराम का मिट्टी का मकान है। इसमें तीन कमरे हैं। रविवार की सुबह पांच बजे एक कमरे की छत गिर जाने से सर्वेश (24), उसकी गर्भवती पत्नी गुलशन (20), अरविंद कुमार (21), उसकी पत्नी छाया (19), पुत्र आयुष (02), उमेश (18) और गुड्डू (16) मलबे के नीचे दब गए।
चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने घायलों को मलबे के नीचे से निकाला। इसके बाद एंबुलेंस को सूचना दी। ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी बरखेड़ा भिजवाया गया। जहां सर्वेश की गर्भवती पत्नी गुलशन की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अन्य सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
2,503 1 minute read