Uncategorizedअन्य खबरेताज़ा ख़बरें

महागठबंधन प्रत्याशी के लिए तेजस्वी एवं मुकेश साहनी ने किया मोहम्मदपुर में जनसभा

 

गोपालगंज

गोपालगंज लोकसभा क्षेत्र 17 के महागठबंधन प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल के समर्थन के लिए आज गोपालगंज के मोहम्मदपुर में विशाल जनसभा सभा को संबोधित करते हुए केंद्र की मोदी सरकार को झुठा सरकार क़रार दिया, इस सरकार में नौजवान से लेकर किसान, आंगनबारी से लेकर आशा, सड़क से लेकर रेलवे का सफर करने वाले सबके सब परेशान हैं, विद्यालय के शिक्षक छात्र रसोईया सब परेशान हैं और इस सरकार से उब चुके है, दोनों युवा नेता मंच से गोपालगंज के प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल को भारी मतों से जिताने की अपील करते नजर आए, उनका कहना था कि आज देश के नौजवान रोजगार के लिए, नौकरी के लिए,घर के महिलाएं 1100रू गैस सिलेंडर से, किसान 2000हजार रू डीएपी एम एस पी से परेशान हैं अगर इस परेशानी से मुक्ति पाना है तो महागठबंधन के प्रत्याशी प्रेम नाथ चंचल को जितना होगा और महागठबंधन के मैनिफेस्टो के मुताबिक पहले केविनेट में
1 – 15 अगस्त 2024 तक 30 लाख नौकरियां
2- 5 किलो राशन की जगह 10 किलो प्रति व्यक्ति राशन
3 – 1 लाख रुपया एक साल में महिलाओं के खाते में.
4 – सेना में 4 साल की अग्निवीर योंजना खत्म होगी.
पहले की तरह स्थायी नौकरी मिलेंगी
5- ग्राम पंचायत स्तर पर मोहल्ला क्लीनिक की व्यवस्था
6 – गैस सिलेंडर 500 रू में
7 – किसानों का कर्जा माफ होगा
8 – 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी
9 – जातीय जनगणना होगी
10 – पुरानी पेंशन बहाल होगी
11 – 12 पास युवको को स्वरोजगार के लिए 2 लाख
रुपयें पांच साल तक ब्याज मुक्त.
12 – स्नातक पास युवाओं ट्रेंनिग के बाद नौकरी न
मिलने तक 8500 रुपयें महीना.
13 – तहसील स्तर पर सरकारी डिग्री कालेज की
स्थापना एंव लैपटाप व डाटा फ्री.
तेजस्वी यादव एवं वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश साहनी कहा कि इंडिया गंठबंधन की सरकार बनाइए और 4 जून के
बाद महंगाई और बेरोजगारी, और जुमला बाज सरकार से मुक्ती पाइए.

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!