
खपराखोल 20/5 (भोजराज बरिहा) बलांगीर जिले के खापराखोल ब्लॉक क्षेत्र में आम चुनाव के लिए मतदान सोमवार को शांति-व्यवस्था के साथ संपन्न हो गया. भीषण गर्मी के बावजूद मतदाताओं में मतदान को लेकर काफी उत्साह देखा गया. वोट डालने के लिए मतदाता लंबी-लंबी कतारों में खड़े नजर आए. हालांकि प्रखंड के कुछ इलाके नक्सल प्रभावित क्षेत्र थे, फिर भी लोग उत्साहपूर्वक मतदान करते दिखे. बताया जाता है कि इस वर्ष खपराखोल प्रखंड में 102 मतदान केंद्र हैं, जिसमें महिलाओं के लिए 7 पिंक बूथ और यूथ के लिए एक बूथ है. प्रखंड सहायक निर्वाचन पदाधिकारी गोदा नायक ने बताया कि प्रखंड में कुल औसत 73 प्रतिशत मतदान हुआ. वोटिंग मशीनों की खराबी और मतदाताओं की अधिक संख्या के कारण वलुडुंगुरी, लाथोर, चंगारिया में मतदान में देरी की सूचना मिली है।