Uncategorizedअन्य खबरेअलीगढ़ताज़ा ख़बरें
Trending

ADA VC के पूर्व सम्पत्ति लिपिक समेत 6 पर FIR दर्ज

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

ADA VC के पूर्व सम्पत्ति लिपिक समेत 6 पर FIR दर्ज

अलीगढ़ विकास प्राधिकरण के पूर्व संपत्ति लिपिक सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में लम्बे समय के बाद घोटालों की फाइलों से धूल हटी है । करोड़ों के फर्जीवाड़े में दो मुकदमें दर्ज कराये गये हैं । सम्पत्ति लिपिक ने एक दो नहीं बल्कि 14 सम्पत्तियों को अपने भाई – भाभी , साले को अपात्र हुए भी पात्र बना कर उनके नाम कर दिया । सतीश कुमार ( पूर्व संपत्ति लिपिक ) , निरंकार प्रसाद सिंह , सतीश की पत्नी , रामेश्वर , सत्तबीर सिंह , मोहित कुमार , सहित अन्य लोगों के खिलाफ थाना क्वार्सी में मुकदमा दर्ज कराया है । इस फर्जीवाड़ा पूरी प्लानिंग के तहत अंजाम दिया और पत्रावली तक गायब कर दी है । फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!