Uncategorizedअन्य खबरेकिशनगंजताज़ा ख़बरेंबिहार

किशनगंज के 18 वर्षीय इक़बाल को दिल्ली शादरा गौतमपुरी मे अज्ञात लुटेरों ने चाक़ू से वार कर किया हत्या|

युवक दिल्ली मे मजदूरी करता था लुटेरों ने चाक़ू से गोदकर मार डाला

किशनगंज पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के देहलबाड़ी के 18 वर्षीय इक़बाल को दिल्ली शादरा गौतमपुरी मे अज्ञात लुटेरों ने चाक़ू से वार कर किया हत्या|

पोठिया। पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के देहलबाड़ी निवासी मोहम्मद सुलेमान के जवान बेटे मोहम्मद इकबाल उम्र 18 वर्ष की हत्या दिल्ली में होने की सूचना परिजनों को मिली|

सूचना मिलते ही मृतक युवक की माँ आरफा खातून दरवाजे पर ही अचेत होकर गिर गई। शुक्रवार के रात में परिजनों में कोहराम मच गया। रोने विलखने की आवाज से आसपास के लोग भी मृतक के घर पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से इकबाल की माँ को होश में लाया। आरफा खातून लगातार तीन दिनों से रो-रोकर हर आनेजाने वाले से यही कह रही थी की अंतिम समय मे भी हम बेटे से बात नहीं कर सके। आरफा खातून के जवान बेटा छह माह पूर्व रोजगार के लिए घर से मुंबई गया था। मुंबई से इकबाल एक माह पूर्व दिल्ली आ गया था और दिल्ली स्थित शादरा गौतमपुरी में एक फैक्ट्री में मजदूरी कर रहा था। इसी बीच बीते शुक्रवार रात तकरीबन साढ़े नो बजे मोहम्मद इकबाल एक होटल से भोजन कर अपने रूम पर लौट रहा था की रास्ते मे गोतमपुरी गली नम्बर पांच में दो बदमाशों द्वारा इकबाल से मोबाइल छीनने लगा, जिसपर इकबाल ने विरोध किया तो अज्ञात बदमाशों ने इकबाल को चाकू से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया था, जिसे चिकित्सक ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया है।

 

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!