
………………प्रेस विज्ञप्ति……………………
गया पुलिस के द्वारा जिला में अवैध शराब का सेवनए निर्माणए बिक्रीए भण्डारण एवं परिवहन को रोकने तथा शराब तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में दिनांक 18.05.2024 कोः.
01. डेल्हा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त 01.सोनम चौधरी, पे0 रविन्द्र चौधरी, सा0 खरखुरा चमरटोला, 02. नितिश कुमार पे0 स्व0 राजदेव पासवान, सा0 खरखुरा, दुसाध टोली, 03. राजु कुमार, पे0 ओम पासवान, सा0 खरखुरा चमरटोली, सभी थाना डेल्हा जिला गया को 04 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में डेल्हा थाना कांड संख्या 119/24 दिनांक 18.05.24, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
02’ म0वि0विद्यालय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त 01.मीरा देवी, पें0 हरेन्द्र मांझी, सा0 बेलाही, थाना- म0वि0विद्यालय जिला गया को 05 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में म0वि0विद्यालय थाना कांड संख्या 101/24 दिनांक 18.05.24, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
03. सिंधुगढ़ (मोहनपुर) थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आरोप में अभियुक्त सिकंदर यादव पे0 स्व0 रामदेव यादव सा0 शीतलपुर थाना फतेहपुर जिला गया को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सिंधुगढ ़ (मोहनपुर) थाना कांड संख्या 757/17, दिनांक 22.11.17, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 दर्ज कांड में फरार चल रहा था, जिस गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
04. म0वि0विद्यालय थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 18 लीटर देशी महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में म0वि0विद्यालय थाना कांड संख्या.-100/24, दिनांक 18.05.24, धारा-30(ए) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2018 कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीजन हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज