
लूट के माल सहित आरोपी गिरफ्तार
अलीगढ़ के थाना क्वार्सी इलाके के गीतांजली हास्पीटल रामघाट रोड पर 14 मई की सुबह महिला से लूट की घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने घटना में शामिल बाइक व लूट का सामान भी बरामद किया है । पुलिस के मुताबिक , केशवदेव सिंह पुत्र लालाराम वर्मा निवासी उन्नति विहार RAF रोड थाना महुआखेडा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बहन से एक बैग लूट की घटना हुई है । मामले में पुलिस ने आरोपी विष्णु उर्फ हनुमान पुत्र रामस्वरुप निवासी निवासी बाईपास रोड धौर्रा को एक चैन , एक लाकेट व एक मोबाइल फोन टेक्नो स्पार्क , एक आधार कार्ड एवं घटना में प्रयुक्त बाइक सहित महेशपुर पुल से धौर्रा की तरफ से गिरफ्तार किया है । आरोपी के खिलाफ 4 लूट के मुकदमे दर्ज हैं । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई सचिन कुमार , सागर सिंह , कॉन्स्टेबल रिन्कू सिंह व अशोक कुमार शामिल रहे ।