
एनटीपीसी गाडरवारा ने ‘स्वच्छता पखवाड़ा 2024’ के तहत रेलवे स्टेशन पर चलाया विशेष स्वच्छता अभियान
एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत दिनांक 16 मई से 31 मई 2024 तक स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है।
गाडरवारा रेलवे स्टेशन प्रबंधन द्वारा आवश्यकताओं के अनुसार, स्टेशन के आस पास स्वच्छता और सफाई के लिए एनटीपीसी गाडरवारा ने अपना योगदान दिया।
एनटीपीसी गाडरवारा द्वारा गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया तथा रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर साफ़ सफाई भी की गई और साथ ही साथ मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों को ध्यान में रखते हुए कीटनाशक का छिड़काव किया गया।
इस कार्यक्रम में श्री संदीप खुशालराव साखरे, वरिष्ट प्रबंधक (मानव संसाधन), श्री संजय कुमार, सहायक प्रबंधक (टाउनशिप ऐडमिन), श्री रितेश कुमार राय, कार्यपालक (नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व) व् अन्य वरिष्ठ एनटीपीसी अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके अतिरिक्त स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान एनटीपीसी गाडरवारा में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है।