Uncategorizedअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

डिप्टी सीएम केशव बोले : विपक्ष आईसीयू में है, इन्हें वोट देकर ऑक्सीजन मत दीजिए, पहले यूपी में होते थे दंगे

कौशाम्बी संसदीय सीट से सांसद व भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में पहुंचे केशव ने का हेलीकॉप्टर से उतरने पर भाजपा नेताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जय श्रीराम से अपने भाषण की शुरुआत की।

सिराथू विधानसभा क्षेत्र के सैनी कस्बे में स्थित कृषि मैदान में बुधवार को चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षी दलों पर जमकर तीखा हमला बोला। केशव ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ये सारी पार्टियां आईसीयू में हैं। इसलिए इनको अपना वोट देकर इन्हे ऑक्सीजन मत दीजिए। यह लोग पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि देने नहीं गए और माफिया मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ाने पहुंचे थे।
कौशाम्बी संसदीय सीट से सांसद व भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर के समर्थन में पहुंचे केशव ने का हेलीकॉप्टर से उतरने पर भाजपा नेताओं ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जय श्रीराम से अपने भाषण की शुरुआत की। मौर्य ने कहा कि कौशाम्बी लोकसभा में विनोद सोनकर प्रत्याशी नहीं हैं बल्कि प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के प्रत्याशी हैं, इसलिए आप अपना वोट खराब मत करिए और अपना आशीर्वाद देकर मोदी सरकार को देकर भारी बहुमत से जिताइए।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!