
ग्रामसभा की जमीन पर हुए अतिक्रमण की तहसीलदार से शिकायत
लालगंज, प्रतापगढ़। ग्रामसभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर तहसीलदार से शिकायत की गयी है। लक्ष्मणपुर विकासखण्ड के चमरूपुर शुक्लान गांव निवासी संतोष कुमार मिश्र ने तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह को भेजे गये शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि गांव स्थित खलिहान व उसर खाते में दर्ज सड़क किनारे स्थित वेशकीमती जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर लिया है। शिकायतकर्ता ने जनहित में अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है। तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि राजस्व निरीक्षक व क्षेत्रीय लेखपाल से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी है। रिपोर्ट मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।