मतदान कराकर वापस लौटे दलों का पुष्प मालाओं से स्वागत
शाजापुर, 13 मई 2024/ लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदान कराकर वापस लौटने पर कालापीपल के मतदान दल का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत ने पुष्पहार से स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत सीईओ श्री राजकुमार मंडल, तहसीलदार श्री कैलाश सस्त्या सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। इसी तरह शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के तहसीलदार शाजापुर श्रीमती मधु नायक ने शाजापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नया समाजखेड़ा मतदान केन्द्र से सर्वप्रथम मतदान दल सामग्री जमा करने पहुंचे दल का पुष्प हार से स्वागत किया। इसके उपरांत सामग्री वापसी केन्द्र पर अन्य मतदान दल भी पहुंचे, जिनका भी स्वागत किया गया।
सामग्री जमा करने में सावधानियां बरतें
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदान कराकर वापस लौटने वाले मतदान दलों से सामग्री प्राप्त करने में सावधानी रखें। यह बात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर में जाकर प्रशिक्षण देते हुए कही। कलेक्टर ने सामग्री जमा करने के विषय में विस्तार से समझाया।
सामग्री जमा करने के कार्य का निरीक्षण
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मतदान दलों से प्राप्त की जा रही सामग्रियों के काउंटर का निरीक्षण किया। यहां तैनात कर्मियों से सामग्री प्राप्त की जाने की प्रक्रिया के बारे में पूछा। साथ ही सामग्री जमा कराने आए मतदान दलों से चर्चा भी की। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर भी मौजूद थे।
शाजापुर में शाम 6.00 बजे तक लगभग 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ
लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए आज 13 मई 2024 को जिले में शाम 6.00 बजे तक लगभग 76.20 प्रतिशत मतदान हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 167-शाजापुर में 76.40 प्रतिशत, 168-शुजालपुर में 76.10 तथा 169-कालापीपल में 76 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी प्राप्त हुई है। प्राप्त जानकारी अनंतिम है।
बडौद आए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह लोगों ने किया स्वागत विधायक भेरू सिंह का हाल-चाल जाना
3 hours ago
હાઇવે પર ઓવરટેક મારવાની ઉતાવળમાં પારડીમાં બસ અકસ્માત
6 hours ago
जगन्नाथपुरी जाने वाली तीर्थदर्शन योजना की विशेष रेल खंडवा से 23 दिसम्बर को होगी रवाना
14 hours ago
आज संध्या में वरीय पुलिस अधीक्षक गया के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक एवम थाना अध्यक्षों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च आयोजित किया गया।
14 hours ago
रायगढ़ – संकुल स्तरीय बाल स्तर प्रतियोगिता संकुल केंद्र तराईमाल में समापन।
14 hours ago
खरसिया : मुरा में जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बड़े जामपाली संकुल का बेहतरीन प्रदर्शन।
14 hours ago
पुलिस उपाधीक्षक साइबर थाना एवम साइबर थाना के अन्य पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों के द्वारा हवाई अड्डा परिसर में एक महत्वपूर्ण सेमिनार का आयोजन किया गया।
14 hours ago
रायगढ़ – 14 चक्का ट्रक ने 2 ग्रामीणों को कुचला, ड्राइवर फरार, 112 ने घायलों को पहुंचाया अस्पताल।
14 hours ago
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन ।