Uncategorizedताज़ा ख़बरें
Trending

वीडीएम (VDM) स्कूल के ऊपर झूलती विद्युत हाईटेंशन लाइन दे रही हैं बड़ी अनहोनी को न्योता

विकासनगर VDM स्कूल के बच्चे खतरे के साये में कर रहे पठन पाठन

वीडीएम (VDM) स्कूल के ऊपर झूलती विद्युत हाईटेंशन लाइन दे रही हैं बड़ी अनहोनी को न्योता

मामला विकासनगर तहसील क्षेत्र के जस्सो वाला का है जहां पर वीडीएम नाम से एक पब्लिक स्कूल है इस स्कूल में लगभग तीन सौ से अधिक बच्चे पढ़ते हैं और स्कूल के बिल्डिंग के ऊपर से हाई टेंशन लाइन गुजर रही है इससे कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है

सूत्रों से जानकारी मिली है कि स्कूल में आजकल नई बिल्डिंग बन रही है जो कि बिना एमडीडीए अप्रुबल है

स्थानीय समाजसेवी डॉक्टर दीपक कुमार ने बताया कि ये स्कूल सभी मानकों को ताक पे रखकर हाई टेंशन लाइन के नीचे चल रहा है इस मामले में वे खंड शिक्षा अधिकारी से मिले उन्होंने कार्यवाही के लिए कहा है

खंड शिक्षा अधिकारी विलासनगर श्रीमती गीता कठैत नेगी ने बताया कि ये मामला बहुत ही सीरियस है वे जल्द जांच करके आवश्यक कार्यवाही करेगी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!