ताज़ा ख़बरेंबलिया

राष्ट्रवाद का अलख जगाने बलिया पहुँचे दो पुरोधा

बलिया। राजनीति के दो दिग्गजों की मुलाकात हमेशा अविस्मरणीय होती है।भेंट औपचारिक ही क्यों न हो, उस पल के गवाह बने लोगों की जेहन में यह एक अमिट छाप छोड़ जाती है। शनिवार की सुबह को ऐसे ही एक अद्भुत पल का गवाह बनने का मौका मिला।भाजपा प्रत्याशी नीरज शेखर के नामांकन में वाराणसी से चल कर आए डॉ मुखदेव पाठक अपने वरिष्ठ पं. सुधाकर मिश्र से मिलने मिश्र नेवरी स्थित आवास पर पहुंच गये। वर्षों बाद की यह मुलाकात कई मायनों में खास रही। इन नेताओं की मुलाकात तथा इनका संवाद और भवाभिव्यक्ति सदैव रोमांचित करती रही।ये दोनो जनसंघ के जमाने के साथी हैं। पं. सुधाकर मिश्र 1969 और 1974 में जनपद के द्वाबा विधानसभा सीट से बतौर जन संघ प्रत्याशी चुनाव लड़े, जबकि डॉ. मुखदेव पाठक 1991 और 1993 में भाजपा प्रत्याशी के रूप में द्वाबा से भाग्य आजमा चुके है। राजनीति के दो पुरुधाओं की उम्र 70की पार हो गई है लेकिन जज्बा और जोश वही पुराना वाला नजर आया, जिसे कभी विस्मृत नहीं किया जा सकता।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!