*मातृत्व दिवस पर हुई खेलकूद प्रतियोगिताएं*
राठ। नगर के उरई रोड स्थित इंडस वैली पब्लिक स्कूल में मातृत्व दिवस के उपलक्ष्य में बडे ही धूमधाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि ग्राम मझगवां की प्रधान नीता सिंह ने सरस्वती का पूजन-अर्चन कर दीप प्रज्ज्वलन किया। विद्यालय की नन्हे मुन्ने बच्चों ने गायन व नृत्य की प्रस्तुति देकर वाहवाही बटोरी। इसके बाद खेलकूद की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। जिसमें स्पून रेस प्रतियोगिता में आरती हर्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि मीना-आकर्ष द्वितीय, मोहिनी – युग तीसरे पायदान पर रहे। ग्लाइंग बलून में मोहनी- युग प्रथम, अनुराधा – पूर्वी द्वितीय, मंजूलता-नीलिमा तीसरे स्थान पर रहे। वहीं म्यूजिकल चेयर में आरती प्रथम, सीमा द्वितीय और मीना अग्रवाल तीसरे स्थान पर रही। मुख्य अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
नोट—— प्रस्तुति देते छात्रों का फोटो