*प्रेस नोट जनपद कुशीनगर-*
आज दिनांक- 06.05.2024 को सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर में श्रीमान् जिलाधिकारी कुशीनगर श्री उमेश मिश्रा एवं श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ नामांकन स्थल का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा सम्बन्धित को नामांकन प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
जनपद कुशीनगर में सातवें चरण के सामान्य लोकसभा चुनाव-2024 के दृष्टिगत नामांकन प्रक्रिया दिनांक-07.05.2024 से कलेक्ट्रेट परिसर जनपद कुशीनगर में प्रारम्भ होनी है। नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में प्रयाप्त पुलिस व पीएसी के जवान की तैनाती जगह-जगह पर की गई है, नामांकन प्रक्रिया के दौरान बेहतर यातायात संचालन हेतु यातायात पुलिस को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए गए हैं, साथ ही साथ नामांकन कक्ष के पास तैनात पुलिस बल को आने-जाने वाले लोगों को डीएफएमडी, मेटेल डिटेक्टर आदि से चेक करने हेतु बताया गया तथा एलआईयू को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद कुशीनगर*