उज्जैनताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आयोजन 30 मई तक, संभागीय मुख्यालय पर 22 खेलों के शिविर आयोजित होंगे

रिपोर्ट अंकित सिंह राही
2/05/2024
उज्जैन। संचालनालय खेल और युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार इस वर्ष भी ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर खेल विभाग उज्जैन एवं खेल संघों के सहयोग से 1 से 30 मई तक जिला मुख्यालय पर 22 खेलों में एवं विकासखण्ड स्तर पर 2-2 खेलों में लगाया जा रहा है। जिसका औपचारिक शुभारंभ क्षीर सागर के कुश्ती खेल एरिना में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के मुख्य आतिथि, श्री भास्कर राव भागवत, श्री चित्रेष शर्मा, श्री शैलेन्द्र व्यास, श्री ओपी शर्मा, श्री आरएल वर्मा, श्री ओपी जोशी, श्री सतीश मेहता, श्री विजय बाली आदि समस्त खेल संघों के पदाधिकारियों के विशेष आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। मंचासीन अतिथियों का स्वागत विचभागीय प्रशिक्षक एवं खिलाड़ियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम के आरंभ मल्लखम्ब एवं दीप योग के खिलाड़ियों द्वारा सुन्दर प्रस्तुति के साथ की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव ने कहा कि भले ही प्रदेश की ऊर्जा राजधानी सिंगरौली को कहा जाता है, परन्तु यहां बैठे ऊर्जा के सैलाब (खिलाड़ी) व जोश को देखते हुए लगता है कि खेलों में ऊर्जा की राजधानी उज्जैन है। आज के परिदृश्य में वर्चुअल (मोबाइल) खेलों ने नई पीढ़ी के बच्चों को अलग ही ट्रेक पर लाकर खड़ा कर दिया है, जिसके कारण बच्चे अपराध, शोषण व अन्य व्याधियों से ग्रसित हो रहे है, इसलिये बच्चों को खेल मैदान पर उतार कर चुनौतियों को स्वीकार करने की आदत डालने की आवश्यकता है।

कार्यक्रम स्वागत उद्बोधन में जिला खेल अधिकारी श्री ओपी हरोड़ ने कहा कि खेलों में बच्चों के रूझान को देखते हुए इस बार संभागीय मुख्यालय पर 15 खेलों के स्थान पर लगभग 22 खेलों के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 1 से 30 मई तक विभिन्न स्थानों पर किया जा रहा है। विभाग एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदशर्न में उज्जैन को खेलों का हब बनाये जाने का कार्य निरन्तर जारी हैं। शिविर में भाग लेने वाले समस्त खिलाड़ियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे। साथ सक्रिय खेल संघ/संस्थाओं व उनके प्रशिक्षकों को विभाग द्वारा प्रदाय सुविधाओं का लाभ दिया जायेगा।

इसी क्रम में श्री भास्कर राव एवं श्री शेलेन्द्र व्यास ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल मैदानों से जुड़े रहने हेतु मार्गदर्शन दिया तथा कहा कि उज्जैन में खेल विभाग द्वारा खेल मैदान एवं खेल उपकरण उपलब्ध कराये गये हैं। सभी खिलाड़ी इन सुविधाओं का लाभ प्राप्त कर अपने भविष्य को उज्जवल बनायें। कार्यक्रम के दौरान युवा खिलाड़ियों/प्रशिक्षकों एवं समस्त खेल संघो तथा अभिभावकों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम खेल विभाग के श्री प्रवीण सक्सेना, श्री विनय श्रीवास, श्री अशोक मालवीय, श्री नरेन्द्र श्रीवास्तव, श्री विरेन्द्र निचित, श्रीमती राखी चौहान, श्रीमती सुनिता यादव, श्री मोहनलाल बम्बोरिया, श्री नंदकिशोर खटोलिया, श्री बलवीरसिंह कुशवाह, शानु मकवाना, रागिनी टांक, सपना कछावा, श्रीमती प्रियंका भदौरिया, श्री कमल मालवीय, श्री सुरेश मालवीय, मो. शब्बीर के सहयोग से सम्पन्न हुआ।

उक्त गरिमामय कार्यक्रम में खेल संस्था के अन्य पदाधिकारी श्री अनुभव प्रधान, श्री जितेन्द्र सिंह कुषवाह, श्री संजय जौहरी, श्री दीपक जैन, जमीर अब्बास, नेहा राठौर, श्री पुरूषोत्तम तिवारी, चंकी रावत, श्री मनोहर गिरजे की उपस्थिति ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक श्री मोहनलाल बम्बोरिया द्वारा किया गया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!