Uncategorizedअन्य खबरेक्राइमताज़ा ख़बरेंदेशराजस्थान

लव जिहाद का आरोप

समाज ने की बड़े आंदोलन की तैयारी

सीकर. सीकर शहर में 16 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने के मामले में खटीक समाज ने मंगलवार को एसपी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नाबालिग को भगाने के वार्ड 59 निवासी आरोपी अमन चौहान के खिलाफ कार्रवाई कर नाबालिग को बरामद करने की मांग की गई। दो दिन में मांग पूरी नहीं होने पर सर्व समाज को साथ लेकर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई। रिपोर्ट में लिखा कि आरोपी जावेद के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज करने बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। जबकि आशंका है कि आरोपी व उसके परिवार ने नाबालिग की हत्या कर दी है। लव जिहाद के तहत गिरोह बनाकर इस तरह की वारदात करने का आरोप लगाते हुए ज्ञापन में नाबालिग की तलाश व आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। दो दिन में मांग नहीं मानने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। इस दौरान रामावतार सांखला, जुगल किशोर, राजेंद्र कुमार, मनीष, रामेश्वर, मोनिका सांखला, मदनलाल सामरिया, पवन कुमार, दीपक आदि मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!