
झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे में स्थित
मदरसा फ़ज़ल मेमोरियल स्कूल चौमहला पंजीयन संख्या 3043 चौमहला मैं स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें हाजी जहूर भाई मंसूरी द्वारा ध्वजारोहणकर सलामी पेश की गई जिसमें अंजुमन कमेटी सदर अमजद खान साहब मदरसा सदर मोहम्मद अतीक साहब मोहम्मद हनीफ साहब शौकीन खान हाजी जमील साहब सैयद शराफत अली साहब सैयद यूसुफ अली साहब मौजूद रहे श्री बलवीर सिंह गुर्जर द्वारा दिए गए आदेशों की पालना करते हुए शिक्षा अनुदेशक सलमान अली अब्दुल सलीम कुरैशी मोहम्मद अमरीन सलाम भी मौजूद रहे और बड़ी धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया मदरसे के बच्चों द्वारा उपखंड स्तर पर पीटी परेड में भाग लिया गया*