अन्य खबरेअलीगढ़उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें
Trending

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी की समीक्षा बैठक संपन्न 

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशनल सोसाइटी की समीक्षा बैठक संपन्न

लॉर्ड बुद्धा एजुकेशन सोसाइटी की बैठक आदर्श बुद्ध विहार नगला मानसिंह अलीगढ़ पर रखी गई । जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रद्धेय पूरन सिंह जी एवं राष्ट्रीय प्रबंधक श्रद्धेय ज्ञान सिंह जी उपस्थित हुए । उन्होंने अलीगढ़ मंडल की मंडल कार्यकारिणी , जिला अलीगढ़ की जिला कार्यकारिणी एवं महिला विंग की महिला कार्यकारिणी की समीक्षा ली जिसमें उन्होंने उपस्थित सभी | पदाधिकारी को संगठन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए । श्रद्धेय ज्ञान सिंह जी ने बताया कि कैसे संगठन को मजबूत किया जाए तथा | समाज के बीच जाकर कैसे अपने बहुजन महापुरुषों की विचारधारा को जन – जन तक पहुंचाया जाए । श्रद्धेय पूरन सिंह जी ने उपस्थित पदाधिकारीयों से सवाल जवाब कर उनकी शंकाओं को दूर किया । इस मौके पर श्रद्धेय दिनेश कुमार गौतम एड . , चन्द्र प्रकाश मौर्य , रनजीत सिंह बौद्ध , अजय कुमार विमल , डी . एल . गौतम , विनय पाल सिंह , संजय सिंह , तेज सिंह , केपी सिंह , देवेंद्र सिंह , सत्यवीर सिंह , बृजेश कुमार , के के गौतम , अनिल कुमार आजाद , मोनदेव , भूरा सिंह , दीपेश सिंह , संतोष कुमार , श्रद्धेया विमलेश गौतम , ममता गौतम , विशाखा गौतमी , अनीता गौतम , बबली गौतम , काजल गौतम , कांति गौतम , गीता मौर्य , स्वयं प्रभा गौतम , सरला कांत , मंजू लता , बबली गौतम , आदि लोग उपस्थित रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!