श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री शिवेश सिंह अपुअ सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण- दिनांक 2श्री8.04.2024 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि नई बस्ती डोंगरी का प्रकाश डोहर चोरी की मोटर सायकल बिक्री करने की बात कर रहा है तथा अपने पास चोरी की कुछ मोटर सायकल रखा है जिसे मुखबिर सूचना पर घेराबंदी कर पकडा गया जिन्हे अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया जहां संदेही से बाइक चोरी के संबंध में पूंछताछ की गई जिसने अपने बाल अपचारी दो साथियों के साथ मिलकर थाना कोलगवां क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों से वर्ष 2022 से लगातार 07 मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया तथा तीन मोटर सायकल हिस्साबांट में स्वंय के पास होना व 02-02 मोटर सायकल बाल अपचारी साथियों के कब्जे मे होना बताये जो दोनो बाल अपचारियों को दविश देकर अभिरक्षा मे लिया गया जिनके कब्जे से चोरी की चार मोटर सायकल सहित तीनों आरोपियों से कुल 07 नग चोरी की मोटर सायकल जव्त किया जाकर आरोपियों को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया, आरोपियों से चोरी की निम्नानुसार मोटर सायकल बरामद की गई
1. हीरो होण्डा डिलक्स क्रमांक MP 19 MG 1043 (अपराध क्रमांक 679/24)
2. हीरो होण्डा स्पेलेंडर प्लस क्रमांक MP 19 MZ 3668 (अपराध क्रमांक 636/24)
3. हीरो स्पेलेंडर प्लस क्रमांक MP 19 MA 6050 (अपराध क्रमांक 676/24)
4. होण्डा साइन क्रमांक MP 19 MP 1135 (अपराध क्रमांक 677/24)
5. हीरो HF डिलक्स क्रमांक MP 19 NA 4601 (अपराध क्रमांक 1321/23)
6. हीरो HF डिलक्स क्रमांक MP 19 MQ 0776 (अपराध क्रमांक 985/22)
7. मोटर सायकल क्रमांक MP 19 NA 3841
कुल 07 नग मोटर सायकल कीमती 04 लाख 50 हजार रुपये
गिरफ्तार आरोपी का विवरण
1. प्रकाश डोहर पिता चन्दू डोहर 28 वर्ष निवासी नई बस्ती डोंगरी थाना कोलगवां जिला सतना
2. 02 नफर बाल अपचारी
सराहनीय भूमिका- उपरोक्त बाइक चोर गिरोह के खुलासे एवं बरामदगी में निरीक्षक सुदीप सोनी थाना प्रभारी कोलगवां, उनि रामावतार पटेल चौकी प्रभारी बाबूपुर, सउनि उमेश पाण्डेय, सउनि मुकेश सिंह, प्रआर कमलाकर सिंह, अनिरुद्ध दिवेदी, रावेद्र तिवारी, रामानुज शर्मा, अमर सिंह चौहान, अभिषेक पाण्डेय, नीरज सिंह, वेद प्रकाश, आर. धर्मेन्द्र गुर्जर, कृष्णरंजन, रिंकू जाटव, उपेश पाठक, सतेन्द्र यादव, महेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।