
vande bharat live tv news कैमूर बिहार से अफसारआलम की रिपोर्ट
कैमुर भभुआ जिले में लोकसभा चुनाव को देखते हुए 11 मई 2024 को होने वाले वर्ष के दुसरे राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि बढ़ा कर 13 जुलाई करदी गई है इसकी जानकारी बुधवार को जिला जज राधेश्याम शुक्ल ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की तिथि बढ़ा कर 13 जुलाई 2024 करदी गई है 1,00 बजे से व्यवहार न्यायालय भभुआ एवं अनुमंडल न्यायालय मोहनिया में किया जाएगा इस राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन का मकसद है कि आम लोगोंको तुरंत न्याय मिले और आपसी सुलह के आधार पर मामला का निपटारा किया जासके ताकी वह अच्छी जिंदगी जी सकें और जिला जज ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादो के निस्तारण हेतु आधिक से अधिक लोग भाग लें इसलिए समाचार पत्र और जिगरुकता कार्यक्रम द्वारा प्रचार भी किया जा रहा है