
शिवम यादव की रिपोर्ट
दिनांक 22/04/2024 को सूचना मिली कि कोई व्यक्ति गांव गांव जाकर अपने को भारतीय स्टेंड बैंक का अधिकारी बता रहा हैं व फर्जी तरीके से लोगो को लोन दिलाने के लिये खाता खोलने हेतु पैसा वसूल रहा है। सूचना पर चौकी हिरदेनगर पुलिस द्वारा एसडीओपी मण्डला के मार्गदर्शन में थाना महाराजपुर चौकी हिरदेनगर में निरीक्षक ममता परस्ते के नेतृत्व में टीम गठित किया गया। पुलिस टीम जिसमें सउनि शिवशंकर राजपूत, सउनि रामकृष्ण बघेल व अन्य पुलिस बल के साथ तत्काल कार्यवाही हेतु रवाना होकर ग्राम हिरदेनगर में उक्त व्यक्ति को रंगे हाथ लोगो को धोखा देकर लोन दिलाने हेतु पर्ची काटते पकडा गया तथा उसके कब्जे से नकली बैंक अधिकारी का आईडीकार्ड तथा बैंक स्लीप एवं नगदी रकम जप्त किया गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम धनराज विलास पाटिल पिता विलास पाटिल उम्र 37 वर्ष निवासी भुसावल जिला जलगांव महाराष्ट्र का होना बताया। आरोपी का कृत्य धारा 419,420,467,468,471 भादवि का होना पाये जाने से थाना महाराजपुर में अपराध पंजीबध्द कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर माननीय न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही निरीक्षक ममता परस्ते के नेतृत्व में सउनि शिवशंकर राजपूत, सउनि रामकृष्ण बघेल, प्र.आर. महेश यादव, प्र.आर. देवीसिंह मरकाम, आर. अंशू लाल तेकाम, आर. रतिराम बंजार आर. शैलेन्द्र राय शामिल रहें।
मंडला पुलिस द्वारा ठगी से बचाव हेतु लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस हेतु जिले के समस्त थाना चौकी जनता के बीच जाकर जनता को जागरूक कराने का अभियान चलाया जा रहा है। *उल्लेखनीय हैं कि मंडला पुलिस द्वारा गोपनीय जानकारी, शिकायत व सायबर संबंधित शिकायतों हेतु हेल्पलाइन नंबर जारी किये गये है। जिस पर लगातार सूचना, शिकायत एवं सुझाव हेतु काॅल प्राप्त हो रहा हैं।*