ताज़ा ख़बरें

विदर्भ में तूफानी बारिश, कोंकण में भीषण गर्मी;

मौसम विभाग की चेतावनी


  समीर वानखेड़े चंद्रपुर महाराष्ट्र:
ग्रीष्म ऋतु में बरसात विदर्भ वासियों का पीछा नहीं छोड़ रही है यहां पिछले कुछ दिनों से बरसात गर्मी तथा ठंड का अनुभव हो रहा है ।आखिर मौसम कौनसा चल रहा है इसमें संभ्रम निर्माण हो रहा है ऐसी ही संभावना मौसम विभाग ने जारी की है ।अगले 48 घंटों में मुंबई और कोंकण में गर्मी बढ़ने की आशंका है और गर्मी कुछ परेशानियां खड़ी करती नजर आएगी।  मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि शहर के कुछ हिस्सों में सूरज की गर्मी झुलसाने वाली होगी, जबकि कोंकण के तटीय इलाकों में मूल तापमान से अधिक गर्मी महसूस होगी.  हालांकि, विदर्भ और मराठवाड़ा में ओलावृष्टि और बेमौसम बारिश जारी रहेगी और कुछ इलाकों में तूफानी मौसम देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने यहां के लोगों से अपील की है कि वे अमरावती, वर्धा, नागपुर और यवतमाल में ओलावृष्टि और 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना के कारण जितना संभव हो सके बाहर निकलने से बचें.
राज्य के बुलढाणा जिले में मंगलवार शाम को तूफानी हवाओं के साथ आंधी आई।  शेगांव खामगांव बुलढाणा तालुका और आसपास के इलाके सचमुच बेमौसम बारिश से बह गए।  फसल बर्बाद हुई तो गृहस्थी उजड़ गई।  कई जगहों पर अब भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी है.  इस क्षेत्र में भारी बेमौसम बारिश और तूफानी हवाओं के कारण बलिराजा और आम नागरिक भी सदमे में हैं.
मौसम विभाग की मुंबई शाखा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, अगले 24 घंटों में दक्षिण कोंकण, मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा और विदर्भ के जिलों में बिजली चमकने और आंधी के साथ एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है. हवाएँ (30-40 किमी प्रति घंटे की गति)।  इस बीच, मुंबई शहर और उपनगरों में आसमान ज्यादातर साफ रहेगा।  उपनगरों में गर्म और आर्द्र स्थिति बने रहने की संभावना है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!