Uncategorized

बीते 15 माह में 9 हजार से भी अधिक लोगों के लिए संजीवनी बनी 108, घायलों को मिल रही है बेहतर और त्वरित आपातकालीन निःशुल्क सेवा का लाभ

बलौदाबाजार। एम्बुलेंस 108 की सेवा निरंतर अपने नाम के अनुरूप घायलों, मरीजों को त्वरित आपातकालीन सेवा प्रदान करते हुए संजीवनी की भूमिका निभा रही है।
बीते 15 माह जनवरी 2023 से मार्च 2024 के दौरान जिले के 9 हजार से अधिक लोगों की जान बचाने में 108 संजीवनी एक्सप्रेस ने अपनी सार्थक भूमिका निभाई है।
सेवा का संचालन करने वाली संस्था द्वारा बीते 15 माह का आंकड़ा जारी करते हुए बताया गया कि आपातकालीन परिस्थितयों में 108 की सेवा ने 9868 हज़ार लोगों की मदद की है। जिले में 8 एम्बुलेंस के माध्यम से हर दिन 108 संजीवनी एक्सप्रेस अनेक लोगों की जान बचाने का नेक कार्य कर रही है।
संस्था ने बताया कि बीते वर्ष 1 जनवरी 2023 से 31 मार्च 2024 तक कुल 9868 हज़ार लाभार्थियों को 108 की आपातकालीन सेवाओं का लाभ पहुँचाया गया है। जिनमें आरटीए के 1445, प्रेग्नेंसी 600, जहर सेवन के 357, सुसाइड एटेम्पट के 17, कार्डियक अरेस्ट के 1, एनिमल बाईट 168 एवं सर्दी, खांसी,चेस्ट पेन, बुखार, सिर दर्द, उल्टी- दस्त, एलर्जी, पीठ दर्द, डायरिया फ़्रैक्च, बर्न, डायबिटिज सहित अन्य बीमारियों के 7280 लाभर्थियों को सेवा दी गई है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!