
रिपोर्टर : शिवप्रकाश
कटनी :*भाजपा लोकसभा प्रत्याशी का विशाल जनसंपर्क बरही रोड स्टेशन रोड शो प्रारंभ*
*अबकी बार 400 पार तीसरी बार मोदी जी की सरकार* और लगातार दूसरी बार हमारे लोकप्रिय ऊर्जावान यशस्वी प्रदेशाध्यक्ष *श्री विष्णुदत्त जी शर्मा* को ऐतिहासिक जीत के साथ संसद भेजने के संकल्प को सभी भाजपाजन प्राण प्रण से जुट कर पूरा करने में लगे हैं। *आज 23 अप्रैल दिन मंगलवार* को भारतीय जनता पार्टी का विशाल महाजनसंपर्क *श्री वीडी शर्मा जी के नेतृत्व में शाम चुनाव कार्यालय* से प्रारम्भ । विशाल जनसंपर्क बरही रोड स्टेशन रोड होता हुआ झण्डा बाजार से घण्टाघर पहुंचकर आम सभा के रूप में संम्पन होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दीपक सोनी टण्डन, विधायक श्री संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति सूरी, निगमाध्यक्ष श्री मनीष पाठक सहित समस्त भाजपाजनों की ओर से इस महाजनसंपर्क में आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय हैं