अलीगढ़ताज़ा ख़बरें
Trending

प्लास्टिक से स्वास्थ्य को खतरा-शिवानी जैन एडवोकेट

शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट

प्लास्टिक से स्वास्थ्य को खतरा-शिवानी जैन एडवोकेट

 

ऑल ह्यूमन सेव एंड फॉरेंसिक फाउंडेशन डिस्टिक वूमेन चीफ शिवानी जैन एडवोकेट ने कहा कि

सब्जी लाना हो या कूड़ा फेंकना हो हर जगह लोग प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे हैं । हर चीज की पैकिंग में प्लास्टिक का प्रयोग हो रहा है । यह कितना खतरनाक हो सकता है । चीन में किए गए शोध में पता चला है कि आपके नसों में प्लास्टिक समा चुका है । दिल का दौरा , स्ट्रोक और डीप वेन थ्रांबोसिस के पीछे खून के थक्कों में 80 प्रतिशत तक माइक्रोप्लास्टिक्स पाया गया । माइक्रोप्लास्टिक पांच मिलीमीटर से कम लंबे प्लास्टिक के टुकड़े होते हैं । जर्नल ई बायो मेडिसीन में प्रकाशित इस अध्ययन से पता चला है कि रक्त के थक्के के नमूने मस्तिष्क धमनियों , कोरोनरी धमनियों आदि में पाए गए । दिल का दौरा , स्ट्रोक और डीप वेन थ्रांबोसिस के बाद रक्त वाहिकाओं से निकाले गए 80 प्रतिशत थक्कों में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया । अमेरिका के जान्स हापकिन्स विश्वविद्यालय में आन्कोलाजी के एसोसिएट प्रोफेसर तातियाना प्रोवेल ने एक्स पर कहा कि आधुनिक जीवन में हर जगह प्लास्टिक है । यह चिंता का विषय है ।मां सरस्वती शिक्षा समिति के प्रबंधक डॉ एच सी विपिन कुमार जैन, संरक्षक आलोक मित्तल एडवोकेट, ज्ञानेंद्र चौधरी एडवोकेट, बृजेश शुक्ला एडवोकेट, डॉ एच सी आरके जैन, डॉ आरके शर्मा निदेशक डॉक्टर नरेंद्र चौधरी, थिंक मानवाधिकार एडवाइजरी बोर्ड मेंबर डॉ कंचन जैन, डॉ अनीता शर्मा, शार्क फाउंडेशन की तहसील प्रभारी डॉ एच सी अंजू लता जैन आदि ने कहा कि समुद्री जानवर प्लास्टिक के मलबे में फंस सकते हैं या उसे निगल सकते हैं, जिससे अक्सर चोट या मौत हो सकती है । समुद्री खाद्य श्रृंखला के आधार, छोटे प्लवक के शरीर में भी माइक्रोप्लास्टिक पाए गए हैं, जो दर्शाता है कि प्लास्टिक प्रदूषण पूरे समुद्री पारिस्थितिकी तंत्र को प्रभावित करता है।आज हालात ये हो गए हैं कि हम घर के सभी सामान पॉलिथीन में लेकर चले आते हैं। ये संस्कृति बहुत खतरनाक है। जब हम पॉलिथीन में गर्म जलेबी, खाना, सब्जियां, गर्म दूध भी ले आते हैं, तो हमारे स्वास्थ्य के लिए खतरा बढ़ जाता है।

शिवानी जैन एडवोकेट

डिस्ट्रिक्ट वूमेन चीफ

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!