उत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

अंतर्जनपदीय गैंग के चार चोर गिरफ्तार

अयोध्या:पटरंगा पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग के चार चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया

अंतर्जनपदीय गैंग के चार चोर गिरफ्तार

चोरों के पास से अवैध तमंचा सहित कई मोबाइल फोन व हजारों की नकदी बरामद

 

 

अयोध्या।

पटरंगा पुलिस ने अंतर्जनपदीय गैंग के चार चोरों को चोरी की योजना बनाते हुए गिरफ्तार किया है।पकड़े गये चोरों के पास से अवैध तमंचा के अलावा कई मोबाइल फोन व अन्य सामान बरामद हुआ है।गुरुवार को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि अशरफपुर गंगरेला मोड़ पर चोरों द्वारा चोरी की योजना बनाई जा रही है।थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने उप निरीक्षक हरिकेश कुमार,राजकुमार वीरेंद्र कुमार पाल सिपाही सुनील पटेल,विशाल तथा संजय कुमार के साथ मौके पर पहुंच कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।पकड़े गये चोरों की पहचान बाराबंकी जिले के कोतवाली रामसनेहीघाट ग्राम थोर्थिया के रंजीत कश्यप,सुमित कश्यप,बृजेश कश्यप तथा गंगादीन कश्यप के रूप में हुई है।पकड़े गए चोरों के पास से एक तमंचा 315 बोर दो जीवित कारतूस विभिन्न कम्पनियों के सात मोबाइल फोन एक आला नकब,एक लोहे की सब्बल, एक लोहे की छीनी,एक लोहे का हथौड़ा चार मास्टर चाबी,दो टॉर्च तथा बाइस हजार चार सौ रुपये बरामद हुए।थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि गत दिनों मवई चौराहा एवं राम सनेहीघाट स्थित आर्यन स्कूल में हुई चोरी की वारदात को चोरों ने स्वीकारी है।इसके अलावा चोरों ने पुलिस को बताया कि रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने जाने वाले यात्रियों का मोबाइल चोरी कर उनको कम दामों पर बेच देते थे।थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गये चोरों के विरुद्ध पटरंगा थाना के अलावा बाराबंकी के राम सनेहीघाट कोतवाली तथा दरियाबाद थाने में पहले से ही चोरी आर्म्स एक्ट,आबकारी अधिनियम तथा अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज थे।थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने बताया कि पकड़े गए चोरों के विरुद्ध धारा 401,3/25 411/ 414 भा0 द0 वि के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!