उज्जैनताज़ा ख़बरें

घट्टिया के बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ को पोस्टल बैलेट व ईडीसी के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया

उज्जैन। आगामी लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मंगलवार को शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में विधानसभा क्षेत्र-215 घट्टिया के बीएलओ सुपरवाइजर व बीएलओ को पोस्टल बैलेट व ईडीसी के सम्बन्ध में प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। यह प्रशिक्षण दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में निर्वाचन कर्त्तव्य प्रमाण-पत्र, निर्वाचन कर्त्तव्यारूढ़ ईडीसी के लिये पात्र मतदाता का ईडीसी प्राप्त करने, ईडीसी का उपयोग, मतदाता रजिस्टर में प्रविष्टि, डाक मतपत्र द्वारा मतदान, डाक मतपत्र हेतु अधिसूचित मतदाता आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉ.गिरीश तिवारी द्वारा बताया गया कि ईडीसी किन लोगों को जारी किया जा सकता है, इसका आवेदन किस प्रारूप में किया जाता है, पोस्टल बैलेट हेतु किये जाने वाले आवेदन, वरिष्ठ मतदाता कौन-से फार्म का उपयोग कर सकते हैं, के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
Show More
Back to top button
error: Content is protected !!