अजमेरताज़ा ख़बरें

रायसिंहनगर पुलिस ने अवैध बंदूक सहित एक को किया गिरफ्तारर

पुलिस ने एक अन्य को सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो डालने पर गिरफ्तार किया

पुलिस ने अवैध हथियारों का शौक रखने वाले दो युवकों को दिखाई हवालात

अनूपगढ़ रायसिंह नगर पुलिस ने अवैध हथियारों का शौक रखने वाले दो युवकों को हवालात दिखाई है। थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि गुल्लाराम सहायक उप निरीक्षक व उनकी टीम द्वारा अवैध हथियार रखने वाले के खिलाफ कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि पहली कार्रवाई में पुलिस टीम द्वारा 21 पीएस रोही से सुरेंद्र कुमार पुत्र उमराव उम्र 45 साल निवासी जखराना पुलिस थाना बहरोड अलवर हाल 21 पीएस को अवैध बंदूक सहित गिरफ्तार किया है आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

थानाधिकारी ईश्वर प्रसाद ने बताया कि पुलिस ने दूसरी कार्रवाई में सोशल मीडिया पर हथियार सहित फोटो डालने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि एएसआई गुल्लाराम की टीम द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर संदिग्धों को चिन्हित कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हथियार के साथ फोटो पोस्ट करने पर गैरसायल रोहित उर्फ राहुल पुत्र बेराराम उम्र 23 साल निवासी 22 पीएस पुलिस थाना राइस नगर को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में हर बदमाश व्यक्ति अपने आप को सोशल मीडिया पर रॉबिन हुड स्टाइल में प्रस्तुत कर रहा है जिससे नौजवान युवक बदमाशों की चकाचौंध वाली जीवन शैली को वास्तविक मानकर उसका अनुसरण करने लगते हैं तथा उससे प्रभावित होकर अपराध कर देते हैं तथा अपने आप को स्मार्ट दिखाने के चक्कर में हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो व रील पोस्ट कर देते हैं। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की है कि बदमाश अपराधी प्रवृत्ति के लोगों से दूरी बनाकर रखें तथा सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को फॉलो व लाइक ना करें तथा हथियार वगैरा के साथ सोशल मीडिया पर फोटो ,वीडियो या रील्स पोस्ट करने से बचें।ऐसी

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!